सुल्तानपुर, अप्रैल 18 -- सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र में नरेश माहेश्वरी की आत्महत्या से जुड़े मामले में आरोपियों की अग्रिम जमानत पर सेशन जज लक्ष्मीकांत शुक्ला ने सुनवाई की। वकील रुद्र प्रताप सिंह मदन ने बताया कि आरोपी गगन दीप सिंह और सरन दीप देसाई को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी है, जबकि श्रीकृष्ण सोनी की याचिका निरस्त कर दी गई है। बीते चार मार्च को नरेश माहेश्वरी का शव शहर के लोको कॉलोनी के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...