हाथरस, अगस्त 5 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता अखिल भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान ने नरेश पाल सिंह को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाध्यक्ष बनाने पर हर्ष जताते हुए तमाम लोगों ने उनके आवास गांव खेडिया कलां पर आकर फूल मालाओं से स्वागत करके एक दूसरे को मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही जिले की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...