प्रयागराज, अगस्त 29 -- बनारस रेल इंजन कारखाने (बीएलडब्ल्यू) के जीएम नरेश पाल सिंह को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) और केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) प्रयागराज के भी जीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक सितंबर को वह प्रयागराज आकर पदभार ग्रहण करेंगे। मौजूदा एनसीआर जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी का कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा हो रहा है। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद नरेश पाल सिंह यह जिम्मेदारी निभाएंगे। नरेश पाल सिंह 1988 बैच के आईआरएसईई अधिकारी हैं और आईआईटी रुड़की से स्नातक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...