मुजफ्फर नगर, अप्रैल 29 -- भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम भारत के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में उनके बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया गया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है। घटना करने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि यहीं है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत गत रविवार नकुड़ सहारनपुर में कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंधु जल समझौता रद्द करने पर बात रखी थी। उन्होंने यह भी कह दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं है। हालांकि सोमवार को चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उनके बयान को ...