सहारनपुर, अप्रैल 28 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पहलगाम घटना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त निर्णय लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहाकि पाकिस्तान का पानी नहीं रोकना चाहिए था। उन्होंने कहाकि हम किसान की बात करते हैं, किसान भारत का हो या पाकिस्तान का उसका नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने सरकार से फैसले पर एक बार फिर से विचार करने की बात भी कही। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हरियाणा नारायणगढ़ में जाते समय सहारनपुर के नकुड़ कस्बे के विश्वकर्मा चौक पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब आतंकवाद के खिलाफ आरपार की कार...