गुड़गांव, अप्रैल 6 -- गुरुग्राम। जैकबपुरा के दिगम्बर जैन समाज के प्रधान नरेश जैन के नेतृत्व में रविवार को नई टीम का पद ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, महापौर राजरानी मलहोत्रा, भाजापा नेता तिलकराज मलहोत्रा, दिल्ली जिला कोर्ट के सिविल जज राहुल जैन मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए। विधायक मुकेश शर्मा ने जैन समाज की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। जैन समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, जबकि इनकी जनसंख्या कुल जनसंख्या का 0.5% है। सभी के साथ मिलकर बिना चुनाव के अपनी टीम मंदिर को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनानी चाहिए। चुनाव नहीं करने चाहिए, इससे गुटबाजी और मनमुटाव बढ़ता है। उन्होंने नए प्रधान नरेशजैन की तारीफ की। जैन समाज के सभी मंदिरों के प्रधान, मंदिर गोपाल नगर, सेक्टर- 15, सेक्टर-4, शिकोपुर, सेक्टर-14 से मौजूद थे। ...