बुलंदशहर, अगस्त 25 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई का गठन सिकंदराबाद स्थित सिंघल बैंक्विट हॉल में आयोजित चुनावी बैठक में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एस.के. सक्सेना रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह ने की। मुख्य चुनाव अधिकारी एस.के. सक्सेना, सह चुनाव अधिकारी अमरीश कुमार जिंदल तथा मंडल प्रभारी सुभाष गोयल की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से नरेश गोयल को जिला अध्यक्ष, अनुराग अग्रवाल को जिला महामंत्री तथा अरुण गोयल को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए सचिन गोयल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुमित महेश्वरी को जिला सचिव, अजय गोयल व विशाल रस्तोगी को जिला उपाध्यक्ष, तथा बलराम चौकरात को जिला...