नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नरेला में इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) का स्थायी परिसर बनेगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है। उक्त बातें दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के स्थापना दिवस समारोह और रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को 50 एकड़ जमीन का भौतिक कब्जा मिल चुका है। यह जमीन दिल्ली सरकार द्वारा आवंटित की गई है और अब यहां विश्वविद्यालय का बहुप्रतीक्षित स्थायी परिसर बनेगा। उन्होंने कहा कि नरेला में 50 एकड़ जमीन का कब्जा मिलना सिर्फ एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह महिला शिक्षा और नेतृत्व में एक दीर्घकालिक निवेश है। अब दिल्ली महिला...