ग्वालियर, मई 5 -- रविवार को बीतीरात को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को एक होटल में टेबल न मिलने से आग बबूला हो गए। रात में ही सेफ्टी टीम बुलाकर सैंपलिंग करा डाली। मामला विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी का है। कार्यक्रम के दौरान,नरेंद्र शिवाजी पटेल उस समय गुस्सा आ गया जब वह एक होटल में डिनर के लिए पहुंचे। होटल मैनेजर व स्टाफ ने उनको न पहचानने की गलती कर दी। रविवार होने के चलते होटल में डिनर के लिए सीट रिजर्व थीं। सीट के लिए न सुनते ही मंत्री पटेल को गुस्सा आ गया। उन्होंने तत्काल होटल में गंदगी की बात कहते हुए फूड विभाग का अमला बुला लिया। होटल मैनेजर को जैसे ही पता लगा कि जिसको उन्होंने सीट के लिए इंतजार करने के लिए कहा था वह खुद प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री न...