रांची, सितम्बर 18 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वीं जन्मदिन पर बुधवार को गेतलसूद स्कूल मैदान में आयोजित एकदिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब ब्लौरा की टीम ने जीत लिया। बलौरा ने चुटटू की टीम को पेनॉल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। विजेता टीम को 30 हजार नकद और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने पुरस्कार वितरण किया। अतिथि के रूप में अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, सिरका मुखिया रोशनलाल मुंडा, कांग्रेस नेता अजय उरांव, जाकिर खान, गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा, समाजसेवी कार्तिक नायक थे। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष जयराम बेदिया, सचिव जयनाथ महतो, कोषाध्यक्ष रवि नायक, सूरज नायक, विक्की नायक, धनवीर नायक, पीकेश्वर बेदिया, सोनाराम बेदिया, छुटूराम बेदिया...