बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को बनाया मजबूत-डॉ. सुनील मंत्री ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि शहर के कई वार्डों में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। करगिल विजय दिवस के अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को करगिल चौक स्थित करगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर भारतीय सेना को काफी मजबूत बना दिया है। इसकी झलक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखने को मिली। इसके अलावा उन्होंने शहर के कई वार्डों में योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई थी। ...