भभुआ, सितम्बर 19 -- सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय में प्रर्दशनी लगी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया। शुक्रवार स्थानीय पार्टी कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना ने विधिवत कार्यक्रम उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश ही नहीं आज विश्व के नेता बन चुके हैं। वह ग्लोबल लीडर है।ं देश आज उनके नेतृत्व में बहुत मजबूत हुआ है। रक्षा का क्षेत्र हो या आर्थिक क्षेत्र हो वैश्विक मंचों पर भारत का नाम उन्होंने रोशन किया है और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय एवं संचालन जिला महामंत्री संतोष खरवार न...