मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुजफ्फरनगर डिपो में संविदा परिचालक एवं कुश्ती के वेटरन खिलाड़ी 84 किग्रा में नरेंद्र पंवार आगामी सात दिसंबर को बैंकाक थाईलैंड में कुश्ती में अपना दमखम व दांव-पेंच अजमाएंगे। नरेन्द्र पंवार का सपना देश के लिए मेडल लाने का है। इसके लिए वह गुड़गांव में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कैंप में दो दिसंबर से लेकर पांच दिसंबर तक प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में सीनियर और वेटरन खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में सोमवार को रालोद कार्यालय पर वेटरन खिलाड़ी नरेन्द्र पंवार का रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक , सुधीर भारती, बिजेन्द्र सिंह, महक सिंह, विकास राठी आदि ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि नरेन्द्र पंवार वैल्ली माजरा बुढाना के रहने वाले हैं और पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदे...