रिषिकेष, जुलाई 12 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने संगठन का विस्तार किया है। उन्होंने नियुक्ति पत्र जारी कर नरेन्द्र नेगी को ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र नेगी की नियुक्ति पर हर्ष जताया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत ने कहा कि नरेन्द्र नेगी समाज सेवा और जनसरोकारों से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। संगठन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में महानगर इकाई और अधिक सक्रिय, मजबूत और जनसमर्थक बनेगी। प्रदेश संगठन प्रभारी दिनेश चंद मास्टर ने कहा कि नरेन्द्र नेगी जैसे जमीनी कार्यकर्ता को संगठन की जिम्मेदारी देना उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की दिशा और दृष्टि को दर्शाता है। जिलाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि नरेन्द्र नेगी की नियुक्ति से ऋषिकेश में सं...