नवादा, सितम्बर 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पुलिस लाइन स्थित पावर ग्रिड नरेन्द्र नगर में पूर्ववर्ती वर्षों की भांति भव्यतम दुर्गा पूजनोत्सव की तैयारी परवान पर है। दो साल पूर्व तक महज ढाई लाख रुपये में यहां पूजा संपादित की जाती थी, लेकिन जब से युवाओं ने यहां का जिम्मा उठाया है, तब से तुलनात्मक रूप से लगभग तीन गुना अधिक खर्च कर पूजन को विशिष्टतम बनाने की तैयारी रहती है। विगत वर्ष बद्री नाथ धाम मंदिर रूपी पंडाल में माता दुर्गा विराजीं थी और पूजनोत्सव पर सात लाख रुपए खर्च हुए थे। इस वर्ष आठ लाख का बजट निर्धारित किया गया है। माता जी के अलावा सभी पांच मूर्तियां पांच-पांच फीट की ही रहेंगी लेकिन पंडाल काफी भव्य होगा, जिसके भीतरी भाग में चित्रकारी रहेगी। सिर्फ पंडाल और लाइटिंग पर तीन लाख रुपये खर्च किए जाएंगे जबकि मूर्ति पर भी एक लाख ...