प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। नरेन्द्र गिरि की आत्महत्या के मुकदमे में गवाह सुमित तिवारी की गुरुवार को गवाही दर्ज हुई। इस गवाह से जिरह करने के लिए तीनों आरोपी संदीप तिवारी, आद्या प्रसाद, आनंद गिरि की ओर से कोई वकील नहीं आया तो अदालत ने अगली तारीख 25 मई नियत कर दी। गौरतलब है कि तीनों आरोपी जेल में बंद हैं इनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हुई। मामले की सुनवाई अपर सेशन जज रजनीश कुमार मिश्रा ने की। अभियोजन की ओर से एडीजीसी हरि नारायण शुक्ल, भानु प्रताप सिंह ने पैरवी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...