गोड्डा, अप्रैल 30 -- गोड्डा। गोड्डा के गांधी मैदान में जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत कार्यरत सहायक अभियंता के द्वारा शोक सभा का आयोजन कर पाकुड मे सहायक अभियंता के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया है। गांधी मैदान में जुटे सहायक अभियंताओं ने सहायक अभियंता श्याम शुक्ल दत्त के निधन पर शोक जताया हैं । इस दौरान सभी के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । अभियंताओं ने कहा कि मनरेगा में कर्मी काफी दबाव में हैं । आए दिन पदाधिकारियों का दबाव झेलना पडता है ,ऐसे में कर्मी दबाव में रहते हैं । स्व दत्ता का आकस्मिक चले जाना इसी का दबाव का प्रतिफल है , जिस पर मनरेगा कर्मियो के द्वारा रोष भी जताया गया हैं। सभी अभियंताओं ने मामले को लेकर राज्य के मनरेगा आयुक्त, डीसी आदि के नाम एक ज्ञापन सौंपा हैं , जिसमें पूरे मामले का जिक्र किया है । वहीं ...