मैनपुरी, मार्च 18 -- न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 4 जहेंद्र पाल सिंह ने नरेंद्र सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। सजा का फैसला आया तो दोनों ही हत्यारोपी बिलख-बिलख कर रो पड़े। इस हत्याकांड में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, एक आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में रिहा कर दिया गया एवं हत्यारोपी महिला व उसके प्रेमी को फांसी की सजा सुना दी गई। आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा का फैसला आने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। न्यायाधीश जहेंद्र पाल सिंह ने मंगलवार को इस हत्याकांड की सुनवाई पूरी की। 4 मई 2024 को करहल थाना क्षेत्र के ग्राम रावरी चमरपुरा निवासी नरेंद्र सिंह की वीभत्स तरीके से हत्या की गई थी। उसका शव नानमई के तालाब से बरामद किया गया। अवैध संबंधों में हुए इस हत्याकां...