जमुई, जुलाई 4 -- जमुई, नगर संवाददाता छात्र राजनीति के अग्रदूत, संघर्ष व सृजन के प्रतीक जननेता थे नरेन्द्र सिंह। नरेन्द्र सिंह उस शख्सियत का नाम था जिसमें जज्वा और जुर्रत थी जुल्म व अत्याचार के खिला़फ लड़ने की। 70 में दशक में ही छात्र राजनीति की शुरूआत की। पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के जेनरल सेक्रेटरी बने। वर्ष 2000 के बाद से लेकर 2019 तक के आम चुनाव में नरेंद्र सिंह का जलवा पूरे जिले में चलता रहा। 2020 के चुनाव में उनके आशीर्वाद से उनके छोटे सुपुत्र सुमित कुमार सिंह पूरे बिहार में एकलौते निर्दलीय विधायक चुने गए। नरेन्द्र सिंह में वो क्षमता थी कि बहकी सत्ता को लगाम दे सके। उन्हें तो सिर्फ जागरूक युवाओं व आमजनता का साथ चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...