मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई उनके द्वारा मेरठ बार एसोसिएशन के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों के संबंध में अपमानजनक टिप्पणियां करने और केंद्रीय संघर्ष समिति के विरुद्ध जाकर हाईकोर्ट बेंच के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित करने के कारण की गई। उधर, नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने सदस्यता समाप्ति के फैसले को असंवैधानिक बताया। साथ ही इस फैसले को डिप्टी रजिस्ट्रार चिटफंड सोसाइटी के समक्ष चुनौती देने की बात कही। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नरेंद्र शर्मा पूर्व में भी दो बार मेरठ बार एसोसिएशन से निष्कासित किए जा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी और महेंद्र पाल श...