नई दिल्ली, फरवरी 8 -- राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल खड़ा किया। राहुल ने दावा किया कि भाजपा ने 2000 में उनके समुदाय को ओबीसी का टैग दिया था। राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा लगातार पलटवार कर रही है। अब उनके पूर्व साथी ने राहुल गांधी को झूठा कहा है। गुजरात में कांग्रेस सरकार के दौरान डिप्टी सीएम रहे नरहरि अमीन ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी ओबीसी तब हुए थे जब वे सीएम तो दूर विधायक भी नहीं बने थे। राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी के पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से दो साल पहले 1999 में मोध घांची जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था। राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी सामान्य जाति में पैदा हुए थे लेकिन गुजरात के सीएम बनने के बाद उनकी जाति ओबीसी हो गई थी। राहुल पर पलटवार...