देहरादून, सितम्बर 17 -- - नरेंद्र मोदी विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कवियों की ओर से प्रस्तुति देकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को प्रेस क्लब में नरेंद्र मोदी विचार मंच की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार परमार ने किया। मुख्य अतिथि रवि चाणक्य ने संस्था के बारे में विचार व्यक्त किए। उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उमेश कन्नौजिया ने बताया कि कार्यक्रम में मंच के नए पदाधिकारियों को दायित्व प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजू श्रीवास्तव ने किया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिलोड़ी ने अ...