जमशेदपुर, फरवरी 15 -- जमशेदपुर। नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं संनातन सेवा परिषद की ओर से सामूहिक विवाह अनुष्ठान का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आठ जोड़ों की सगाई गायत्री परिवार के सदस्यों ने हिन्दू रीति-रिवाज से कराई। इनका सामूहिक विवाह 11 मार्च को संपन्न कराया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष विनोद राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड की ओर से जरूरतमंद परिवार की बेटियों का कन्यादान करने के लिए सामूहिक विवाह कराया जाता है। कार्यक्रम में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता रवि ठाकुर, सोनू ठाकुर, गब्बर ठाकुर, सुजीत वर्मा, शीतल कुमार, रितेश सिंह, ममता साहू, नीतीश राय, वर एवं वधू पक्ष से 10-10 लोग सहित कुल 200 लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...