नई दिल्ली, अगस्त 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के 14 महीने पूरे कर चुकी है। यह कार्यकाल काफी उथल-पुथल भरा रहा जिसमें पहलगाम आतंकी हमला देखने को मिला और फिर उसके बाद भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई भी पूरी दुनिया ने देखी। वहीं अब ट्रंप के टैरिफ के चलते अमेरिका के साथ भारत सरकार के रिश्ते खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर जनता मौजूदा नेतृत्व को लेकर कितनी खुश है या फिर कोई और विकल्प तलाश रही है। इंडिया टुडे के हालिया 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे ने भारत की सियासी तस्वीर को फिर से सामने ला दिया है। इस सर्वे में देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता का आकलन किया गया, जिसमें कुछ रोचक और महत्वपूर्ण नतीजे सामने आए हैं। सर्वे के...