लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त प्रधानमंत्री के कार्यों को लेकर लोहरदगा में मंगलवार को प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन खेमराज स्मृति भवन में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी विनय जायसवाल थे। कार्यक्रम को संबंध करते हुए विनय जायसवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिनसे देश की दिशा और दशा में बड़ा परिवर्तन आया। वर्तमान में ही देखें तो सबसे बड़ा कार्य जीएसटी रिफार्म पर हुआ है। अब छोटे व्यापारियों और स्टार्टअप्स के लिए रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया आसान बनाई गई। आम जनता को राहत मिल रही है। जीएसटी सुधारों से टैक्स चोरी रुकेगी और राजस्व बढ़ेगा। जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारियों का बोझ कम होगा और उद्योग जगत में...