नई दिल्ली, मई 15 -- दरभंगा दौरे पर पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने डरकर जातीय जनगणना कराने का फैसला किया। प्रशासन के रोक के बावजूद राहुल गांधी दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास परिसर में पहुंचे और वहां मौजूद छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा एयरपोर्ट से सीधे ललिन नाराणय मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे। वहां से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हुए,पर खानकाह चौक पर प्रशासन ने उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पैदल ही आंबेडकर छात्राव...