देवघर, मई 23 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत शंकरपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंकरपुर स्टेशन के विकास को ऐतिहासिक उपलब्धि बतायी। सांसद ने कहा कि जब वह वर्ष- 2009 में पहली बार क्षेत्र आए थे तब शंकरपुर पूरी तरह निर्जन था। यहां न कोई साधन था, न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। केवल रोहिणी होकर देवघर से संपर्क संभव था। कहा कि यहां लोहे का बड़ा कारोबार होता है, पर कनेक्टिविटी की भारी कमी थी। बाद में जब एम्स और प्लास्टिक पार्क की योजना आई तो उन्होंने शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन में बदलने का प्रस्ताव डीआरएम को दिया। बताया कि यह वही विकास की भावना है, जैसा पूर्व प्रधानमंत्...