नई दिल्ली, अगस्त 28 -- हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अगले पीएम के तौर पर देखती है। इंडिया टुडे की 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस सर्वे में पीएम पद के लिए लोगों की पसंद बन कर उभरे हैं। वहीं सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि देश में 58 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी के प्रदर्शन को बहुत अच्छा या अच्छा मानते हैं। नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए पसंद पूछे जाने पर 28 फीसदी लोगों ने अमित शाह का नाम लिया है। वहीं इसके ठीक बाद लोगों की पसंद योगी आदित्यनाथ हैं। 26 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को पीएम पद का दावेदार मानते हैं। कें...