अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी मौलाना हबीब हैदर आब्दी शनिवार को अमरोहा पहुंचे। शहर में बिजनौर रोड स्थित दरगाह हजरत सैय्यद हुसैन शाह शरफुद्दीन साहब पर चादरपोशी करते हुए देश में अमन-चैन, भाईचारे और समृद्धि की दुआ की। दरगाह परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मौलाना हबीब हैदर आब्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बिना किसी भेदभाव समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है, जिसके तहत देशभर में समावेशी विकास की योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं सभी समु...