शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- कटरा कस्बे में खुद को 'नरेंद्र मोदी का हनुमान' बताकर भौकाल टाइट करने वाले कलीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी कार पर भारत सरकार का बोर्ड, अशोक स्तंभ और भाजपा का झंडा लगाकर घूमता था। इसके सहारे वह स्थानीय लोगों पर रौब दिखाता था। पुलिस ने आरोपी की कार, मोबाइल कवर और उससे मिले कुछ पंफलेट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला कायस्थान महल कस्बा कटरा निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार दोपहर इलाज कराने के लिए सीएचसी कटरा पहुंचे थे। उनके साथ नदीम अली और आसिफ भी थे। डॉक्टर फैजान उनकी रिपोर्ट देख रहे थे, तभी वहां पहले से बैठे कलीम खान ने अचानक रजत को घेर लिया। उसने कहा कि तुम बहुत बड़े नेता बनते हो, मैं तुम्हें दिखाता हूं कि असल नेता कौन है। मैं अंतरराष्ट्रीय सामाजिक...