बक्सर, अप्रैल 20 -- बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों जोरों पर हैं। राहुल गांधी तीन बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक दिन के दौरे पर बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, बिहार के विकास के लिए नहीं। यह देश की अच्छाई के लिए एक नहीं होते है। पहले महागठबंधन की गोद में आते हैं। फिर लगा कि बीजेपी आने वाली है, तो यहां से उठकर उधर चले गए। खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों को बर्बाद करने के लिए एक साथ आए हैं। आरएसएस और बीजेपी यह गरीबों और किसानों के दोस्त नहीं हो सकते हैं। वक्फ संशोधन कानून का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि यह बन...