पिथौरागढ़, दिसम्बर 30 -- पिथौरागढ़। सीमांत में लीडिंग फायरमैन पद पर कार्यरत नरेंद्र प्रसाद पदोन्नत होकर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी बनें हैं। एसपी रेखा यादव ने उनके कंधे पर दूसरा स्टार लगाकर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह पदोन्नति सफर निष्ठा, अनुशासन और मेहनत का प्रतिफल है, जो अग्निशमन विभाग के अन्य कार्मिकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र नई जिम्मेदारी के साथ भविष्य में भी जनसुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देंगे। नरेंद्र वर्ष 1986 में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2017 में लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति हुए। अब अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रूप में उन्हें विभागीय जिम्मेदारियों के निर्वहन का अवसर प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...