अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- दुलहूपुर, संवाददाता। दीपावली पर्व के मद्देनजर इस वर्ष जलालपुर नगर में पटाखा बाजार का स्थान बदल दिया गया है। सुरक्षा कारणों से अब रामलीला मैदान के बजाय नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में अस्थायी पटाखा बाजार लगाया जाएगा। यह निर्णय प्रशासन ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में लिया। कोतवाली परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी जलालपुर राहुल गुप्त ने की। बैठक में पटाखा व्यवसायियों की सहमति से यह तय हुआ कि सभी अस्थायी दुकानें नरेंद्र देव इंटर कॉलेज परिसर में लगाई जाएंगी, ताकि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। एसडीएम ने बताया कि यह निर्णय स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी विक्रेता पटाखा की दुकान लगाना चाहते हैं, उन्हें एसडीएम कार...