टिहरी, नवम्बर 19 -- शादी समारोह से लौट रहे सोनी गांव निवाासी 35 वर्ष हरेंद्र पुंडीर पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर की खाई में गिरने से मौत हो गई। ग्राम सभा सोनी में सूचना मिलने पर मातम छा गया। नरेंद्रनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि हरेंद्र पुंडीर हिंडोलाखाल से 2 किलोमीटर दूर दुआधार शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। समारोह से पैदल रात्रि को लगभग 12 बजे घर वापस आते समय दुआधार के समीप गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सुबह ग्राम वासियों के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम ने इसे रेस्क्यू कर श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर लाया। जहां डॉक्टरों ने इस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले हरेंद्र पुंडीर यहां एक होटल में नौकरी करते थे। मृतकअपने पीछे पत्नी एवं दो छोटी-छोटी बा...