देहरादून, दिसम्बर 8 -- नरेंद्रनगर। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में नरेंद्र नगर से 5 किलोमीटर आगे बगद्दार में नेशनल हाईवे के बगल से ही भू माफिया द्वारा अपनी जमीन तक जाने के लिए सरकारी जमीन पर भी जेसीबी से कटान कर 3 मीटर चौड़ा रास्ता बनाया गया है। इसका विरोध करने आई यूकेडी नेत्री प्रमिला रावत ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रशासन तक सूचना को पहुंचाया। प्रमिला रावत का कहना है कि हमारे जंगल पहाड़ सभी भू माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जाई जा रहे हैं जिसमें काफी पेड़ों को भी काटा जा रहा है। पूंजीवादी लोगों द्वारा सरकारी चालान भुगतान एक परंपरा सी बन चुकी है पैसों के दम पर अवैध तरीकों को भी वैध बनाया जा रहा है। जिससे हमारे उत्तराखंड का वास्तविक अस्तित्व खतरे पर आ चुका है उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए। तह...