टिहरी, जुलाई 2 -- ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर थाने के अंतर्गत ताछला के पास यूपी बुलंदशहर से गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों का एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में तीन कांवड़ यात्रियों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि 18 कांवड़िये घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने पीएचसी फकोट भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 घायलों को उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर और 3 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। डीएम नितिका खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। नरेंद्रनगर के थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह के वक्त ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर फकोट और जाजल के बीच ताछला में यूपी के सिकंदराबाद बुलंदशहर के कांवड़ियों का ट्रक सड़क पर पलट ग...