टिहरी, सितम्बर 27 -- धर्मानंद उनियाल राजकीय स्नात्तक महाविद्यालय नरेंद्रनगर में शनिवार को हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय अर्जुन सिंह कलूड़ा और उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के राहुल को निर्वाचित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय प्रकाश भट्ट ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार (एबीवीपी), अनुज सिंह कलूड़ा (निर्दलीय) और शुभम नेगी (निर्दलीय) के नामांकन किया था। जबकि उपाध्यक्ष पद पर आयुष बेलवाल (निर्दलीय) और राहुल (एबीवीपी) ने नामांकन किया था। इन दो पदों पर ही निर्वाचन हुआ। जबकि सिंगल नामांकनों में सचिव पद पद वैष्णवी बगियाल (निर्दलीय), सह सचिव पद पद सिमरन नेगी (निर्दलीय), कोषाध्यक्ष पद पर अंकिता पुंडीर (एबीवीपी) और विवि प्रतिनिधि पर भी एकल नामांकन आदित्य सिंह भंडारी (एबीवीपी) का हुआ था। इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किय...