टिहरी, दिसम्बर 5 -- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में अपना 137वां अध्ययन केन्द्र स्थापित करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। समझौता पत्र पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी एवं राजकीय महाविद्यालय से प्राचार्य प्रो प्रणीता नन्द ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने से पूर्व कुलपति प्रो लोहानी ने कहा कि यह अध्ययन केन्द्र न केवल क्षेत्र में उच्च शिक्षा की पहुंच को सुदृढ़ करेगा, बल्कि शिक्षार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म, शैक्षणिक मार्गदर्शन एवं नवाचार आधारित सीखने के अवसर प्रदान करेगा। जो कि विद्यार्थियों, नौकरीपेशा व्यक्तियों, महिलाओं एवं दूरस्थ क्षेत्रों के शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं लचीली शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मील ...