रिषिकेष, नवम्बर 25 -- नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मंदिर के पास हुए बस हादसे में एम्स में भर्ती छह घायलों में से दो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि, अन्य चार घायलों का संस्थान के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। सभी हालत नाजुक बनी हुई है। एम्स के विशेषज्ञों की टीम घायलों की हालत में सुधार लाने का प्रयास कर रही है। एम्स चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ के मुताबिक, नरेंद्रनगर से बीते सोमवार को छह घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया था। इनमें शिवकुमार और उनकी पत्नी माधुरी के अलावा राकेश कुमार, दीक्षा, चेतन दीया और दीप शिखा शामिल थे। मंगलवार सुबह शिवकुमार और उनकी पत्नी माधुरी निवासी महावीर रोड, कांदिवली, मुंबई को एम्स से छुट्टी दे गई है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...