टिहरी, जुलाई 15 -- नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने 22 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उस पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि, वाहन को सीज कर दिया है। नरेंद्रनगर के एसएचओ संजय मिश्रा अनुसार, नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को चेकिंग के दौरान फकोट के पास आरोपी प्रताप सिंह रावत निवासी भैंतण, फकोट थाना नरेंद्रनगर को 22 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ मिश्रा ने दावा किया कि यह शराब पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के लिए लेजाई जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...