टिहरी, दिसम्बर 19 -- नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज नैचोली केशरधार में कोटेश्वर झील पर्यटन विकास समिति की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और स्कूल बैग भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। समिति के अध्यक्ष सुंदर रूडोला ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर पठन-पाठन करना चाहिए, जिससे वे सफलता की ऊंचाइयों को छू सकें। कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। मेधावी छात...