टिहरी, जून 10 -- नरेंद्रनगर में भूमि बंदोबस्त किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि, टिहरी रियासत का भारत सरकार में विलय होने के बाद से आज तक नरेंद्रनगर शहर का भूमि बंदोबस्त नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को आज तक भू स्वामित्व नहीं मिल पाया है। समिति ने इस बावत मुख्यमंत्री, वन मंत्री व डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। मंगलवार को नरेंद्रनगर स्थित सामुदायिक भवन में भूमि बंदोबस्त संघर्ष समिति की बैठक आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद समिति पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने नगर में भूमि बंदोबस्त को लेकर चर्चा की। समिति के अध्यक्ष सूरत सिंह आर्य ने बताया कि, सन 1949 में टिहरी रियासत का भारत में विलय होने के 76 वर्ष बाद भी नरेंद्रनगर का भूमि बंदोबस्त नहीं किया गया, जिससे नगर के लोगों को आज तक भूस्वामित्व नह...