टिहरी, अक्टूबर 12 -- नरेंद्रनगर में आयोजित हो रही 67वीं श्री लीला के मंचन में श्री राम-लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, श्री राम विलाप, रावण-कुंभकरण संवाद, कुंभकरण व मेघनाथ वध सहित कई दृश्यों का मंचन हुआ। जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। यहो पर यह पहला मौका है जब कई पात्रों का किरदार बालिकायें बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं। श्री रामलीला देखने को उमड़ रही भीड़ से आयोजकों का भी उत्साह वर्धन हो रहा है। दूसरी ओर थत्यूड़ में आयोजित हो रही रामलीला में भी सीता के हरण के बाद उनकी खोज के दृश्यों को बेहतर मंचन किया गया। नरेंद्रनगर की श्री रामलीला में कुंभकरण और मेघनाथ वध के दृश्यों को देख पूरा पंडाल प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंजता नजर आया। राम की भूमिका में हितेश जोशी, लक्ष्मण की भूमिका में गौरव रावत, हनुमान की भूमिका में शौर्य, अंगद में विपिन,मेघनाथ...