हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता नरीमन चौराहे से तीनपानी तक 10 किलोमीटर फोरलेन सड़क के निर्माण को प्रशासन व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने यूयूएसडीए के अधिकारियों को निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण से पहले यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लें। डीएम के निर्देश पर प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, यूयूएसडीए व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नरीमन चौराहे से तीनपानी तक निरीक्षण किया। बताया कि यूयूएसडीए ने 10 किमी फोरलेन का सड़क निर्माण करना है। संयुक्त टीम ने संपूर्ण मार्ग पर राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) की पहचान का कार्य शुरू कर दिया है। तीनपानी से मंगल पड़ाव तक राइट ऑफ वे में अतिक्रमण के सर्वे व पहचान कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा। मंगलपड़ाव...