अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र जहांगीरगंज के नरियांव में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल को जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक ने सील कर दिया। अस्पताल की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। नरियांव में चोरी छिपे संचालित हो रहे शिवम अस्पताल को सीएचसी अधीक्षक डॉ उदयचंद ने पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया। अस्पताल के अवैध संचालन की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर रामगुलाम निवासी रामनाथ पुत्र राम किशोर ने की थी। जिलाधिकारी ने अवैध संचालन के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक डॉ उदयचंद यादव गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और जहांगीरगंज पुलिस के साथ पहुंचे और अस्पताल को सील कर दिय...