विकासनगर, सितम्बर 27 -- विकासखंड कालसी की ग्राम पंचायत नराया में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आई है। ग्राम नराया निवासी एवं पूर्व प्रधान संगठन उपाध्यक्ष श्रीचंद तोमर ने आठ अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। इसकी जांच के लिए शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी की टीम जांच के लिए पहुंची मगर शिकायतकर्ता ने जांच से असंतुष्टि जताई है। कहा कि वह मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाऐंगे और दोबारा जांच की मांग करेंगे। शिकायतकर्ता तोमर ने आरोप लगाया था कि 2022-23 में कुछ निर्माण कार्यों को 2024 की मनरेगा योजनाओं में प्रस्तावित किया गया। उन पर फर्जी तरीके से मस्टरोल जारी किए गए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी देहरादून ने मामले की जांच का आदेश दिया। इसके तहत 26 सितंबर 2025 को जिला विकास अधि...