मिर्जापुर, अगस्त 4 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बंद रेलवे फाटक के चलते आवागमन बाधित होने और बाजार पर असर पड़ने से रविवार को रेलवे बोर्ड सदस्य व सांसद प्रतिनिधि डॉ. एसपी सिंह पटेल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बंद रेलवे फाटक का निरीक्षण करने के बाद कहा कि रेलवे बोर्ड की आगामी बैठक में नरायनपुर में फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को उठाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि फाटक बंद होने से बाजार की रौनक खत्म हो गई है। छात्रों, किसानों व मजदूरों को भी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पहले दिए गए आश्वासन का हवाला देते हुए फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की। डॉ.आरसी केशरी, डॉ.एमएल मौर्य, लक्ष्मण मौर्य, डॉ.अजीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...