औरंगाबाद, मई 2 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के नराइच मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में कक्षा 1 के नए बच्चों का स्वागत और कक्षा 8वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक चुनमुन पांडेय ने की जबकि उद्घाटन जिला पार्षद प्रदीप कुमार चौरसिया ने दीप जला कर किया। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में सभी नामांकित बच्चों को पुस्तकें वितरित की गईं। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षक कुसुम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कुलदीप कुमार, मो. खालिद हुसैन, रणजीत बैठा, शालिनी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...