बलिया, मई 3 -- बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीवन वर्मन ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका की जांच किया, जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एसआर गौतम, स्टाफ नर्स मीना पाण्डेय, एएनएम आशा सिंह एवं वार्ड आया राधिका देवी अनुपस्थित मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। इसके बाद सीएमओ प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया और स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर चिकित्सक डॉ. वेद को प्रसव कक्ष सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, उपकरणों की क्रियाशीलता, ओआरएस कार्नर, कोल्ड रूम, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार आदि का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...