आरा, मई 21 -- -जलयात्रा में माथे पर कलश लिए हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ कोईलवर, एक संवाददाता। लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज की मंगलमयी कृपा से कोईलवर प्रखंड के नरही गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सह मां काली प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इस मौके पर आयोजित जलयात्रा में नरही गांव से सोन तट तक आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महोत्सव के मौके पर आयोजित जलयात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। गाजे-बाजे के साथ गांव से निकली जलयात्रा में माथे पर कलश लिए पुरुषों, महिलाओं के साथ युवाओं व युवतियों की भारी भीड़ पैदल सोन नदी के तट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में भरे जल को मंदिर परिसर लाया गया। भक्तिमय यात्रा का आलम यह रहा कि बहियारा स्थित सोन नदी से चांदी बाजार होकर नरही गांव तक भक्तों की भारी भीड़ के कारण ...